
Chaitra Chhat Puja 2024 : काशीपुर मे चैत्र छट पूजा का चार दिवसीय कार्यक्रम हुआ सम्पन्न...
मोहम्मद शमी
काशीपुर -उत्तराखंड
Chaitra Chhat Puja 2024 : छट पूजा हिंदू धर्म का विशेष त्योहार है जो सूर्य देव और उनकी बहन छटी मय्या को समर्पित है l वही काशीपुर के चैती मन्दिर के पास बने छट पूजा स्थल पर चैत्र माह मे लगने वाले चार दिवसीय छट पूजा कार्यक्रम का आज समापन हुआ है l
Chaitra Chhat Puja 2024 : वही चैत्र छट पूजा के दोरान महिलाओ ने चार दिन व्रत रखकर सूर्य देव की सूर्यास्त और सूर्य निकलने से पहले पानी मे खड़े होकर पूजा अर्चना की गई l इस संबंध मे जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद ने बताया कि छट पूजा का त्योहार कार्तिक माह और चैत्र माह साल मे दो वार मनाया जाता है
जिसमें स्त्रियाँ संतान की प्राप्ति के लिए 36 घंट्टे का निर्जन व्रत रखती हैं इस दोरान नहाय खाय , खरना , और सूर्य को अर्ध दिया जाता है l चैत्र छट पूजा के अबसर पर सैकड़ो महिला और पुरुष ने सूर्य देव और छट मईया की पूजा अर्चना की , साथ ही पूजा स्थल के पास भजन कीर्तन भी आयोजित किया गया था l