
CGPSC घोटाला मामला : 2 दिनों में 5 आरोपी गिरफ्तार......
ASIAN NEWS BHARAT – Voice of People
Latest Hindi News, Politics, Crime & Culture from Raipur, Chhattisgarh & India
CGPSC घोटाला मामला : 2 दिनों में 5 आरोपी गिरफ्तार......
रायपुर : CGPSC घोटाला मामला : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) घोटाला मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो दिनों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी के भतीजे नितेश सोनवानी और साहिल सोनवानी समेत अन्य प्रमुख आरोपी शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद सभी पांच आरोपियों को स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनमें श्रवण गोयल के बेटे शशांक गोयल और भूमिका कटियार भी शामिल हैं। इन पांचों आरोपियों के खिलाफ CBI ने सख्त कार्रवाई करते हुए जांच तेज कर दी है।
CBI ने इस घोटाले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कड़ी कार्रवाई की है। यह घोटाला छत्तीसगढ़ में CGPSC के परीक्षाओं में धांधली से संबंधित है, जहां घूसखोरी और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं का खुलासा हुआ है।
पुलिस और CBI की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर, आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। CBI को उम्मीद है कि यह घोटाला और उससे जुड़े मामले जल्द ही न्यायालय में पूरी तरह से खुलकर सामने आएंगे।
इस मामले में CBI की जांच और गिरफ्तारी ने राज्य में एक बड़ा राजनीतिक और प्रशासनिक विवाद खड़ा कर दिया है, और इससे जुड़े सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है।