CGPSC फर्जीवाड़ा मामला : दो आरोपियों को किया कोर्ट में पेश...
रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। CGPSC गड़बड़ी मामले में CBI ने नितेश सोनवानी और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को न्यायालय में पेश किया है। नितेश, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का भतीजा है।
CBI ने दोनों आरोपियों को रायपुर के JMFC कोर्ट में पेश किया। जानकारी के मुताबिक, एजेंसी कोर्ट से दोनों आरोपियों की रिमांड की मांग कर सकती है। मामला CGPSC परीक्षा में गड़बड़ी से जुड़ा है, और CBI इस मामले की गहन जांच कर रही है।
