CGPSC
CGPSC: रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग के अंतर्गत सूबेदार, सब-इंस्पेक्टर (विभिन्न शाखाओं) और प्लाटून कमांडर के कुल 341 पदों की भर्ती के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। आयोग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) तथा फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in या https://online.ecgpsconline.in/ से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
CGPSC: DV और PST का आयोजन 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। परीक्षा केंद्र सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, रायपुर और राजनांदगांव जिलों में निर्धारित किए गए हैं। उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है कि वे सुबह 7 बजे केंद्र पर रिपोर्ट करें, जबकि PST सुबह 8 बजे से शुरू होगा।
CGPSC: एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, श्रेणी, जन्मतिथि, परीक्षा तिथि, केंद्र का पता तथा अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दर्ज होंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक या व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजा जाएगा, इसलिए उम्मीदवारों को खुद डाउनलोड करना होगा। केंद्र पर प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ एक वैध फोटो आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) अनिवार्य है। बिना इन दस्तावेजों के प्रवेश नहीं मिलेगा।
CGPSC: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:-
– CGPSC की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
– होमपेज पर ‘Admit Card/DV-PST’ सेक्शन में Police Recruitment लिंक चुनें।
– रजिस्ट्रेशन नंबर/एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
– सबमिट करने पर एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा।
– इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
– अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






