
CGPSC Case Update सोनवानी और गोयल को CBI आज कोर्ट में करेगी पेश, लेगी रिमांड
CGPSC Case Update : सोनवानी को CBI आज कोर्ट में करेगी पेश , लेगी रिमांड सीबीआई ने CGPSC के तत्कालीन चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को किया है गिरफ्तार, आज कोर्ट में करेगी पेश कल रात से सीबीआई मुख्यालय में हो रही है पूछताछ।
मुख्य बिंदु:
गिरफ्तारी का कारण: सोनवानी पर आरोप है कि उन्होंने एक स्टील कंपनी के निदेशक से 45 लाख रुपये की रिश्वत ली थी, ताकि उसके बेटे और बहू को डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित कराया जा सके
पूछताछ: कल रात से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है।
रिमांड की मांग: सीबीआई कोर्ट में रिमांड के लिए आवेदन करेगी ताकि वे मामले की गहराई में जाकर जांच कर सकें।
यह मामला छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई का एक हिस्सा है, जिसमें सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर किया जा रहा है।