CG Weather Update: सरगुजा में ठंड ने 57 साल का रिकार्ड तोड़ा, अंबिकापुर में 7.6 डिग्री पहुंचा न्यूनतम तापमान
CG Weather Update: अंबिकापुर/रायपुर। Cold wave in Chhattisgarh: उत्तर छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर समेत पूरा संभाग शीतलहरों की चपेट में है। शीतलहरों के कारण न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आई है। बुधवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले मंगलवार को मैनपाट का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया था।
CG Weather Update: पांच दशक बाद सरगुजा में इतनी ठंड
मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग में शीतलहरों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार सरगुजा संभाग के सभी जिलों में शीतलहर का असर जारी रह सकता है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है।
CG Weather Update: मौसम विज्ञानी एएम भट्ठ ने बताया कि, पिछले पांच दशक में नवंबर में ठंड ने रिकार्ड कायम किया है। उत्तरी सर्द हवाओं के तेजी से प्रवेश करने के कारण न्यूनतम तापमान लगातार गिरा है। इस कारण पूरे संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आ सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






