
CG Weather News
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने सोमवार, 23 जून 2025 को प्रदेश के 19 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात की संभावना जताई गई है। सरगुजा, बिलासपुर और बस्तर संभाग के सभी जिले इस मौसमी सिस्टम की चपेट में होंगे, जिससे जनजीवन और खेती-किसानी पर असर पड़ सकता है।
यलो अलर्ट वाले जिले-
मौसम विभाग के अनुसार, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में अगले कुछ घंटों में बारिश की गतिविधियां तेज होंगी। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका है।
मानसून की सक्रियता का कारण-
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र और 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण इस बारिश का प्रमुख कारण है। बीते 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में 2 से 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, और अगले दो दिनों में यह गतिविधियां और तेज होने की उम्मीद है। विभाग ने 25-26 जून से पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है।