CG Weather Alert
CG Weather Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून गतिविधियों ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने रविवार 8 जून 2025 के लिए सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली सहित 21 जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
CG Weather Alert : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर शुरू हो गया है। अगले कुछ दिनों तक इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ के करीब पहुंच रही है, जिससे बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
