
CG VIDHANSABHA :
CG VIDHANSABHA : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई 2025 से शुरू होने जा रहा है। इस संबंध में विधानसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र 14 जुलाई (सोमवार) से 18 जुलाई (शुक्रवार) तक चलेगा, जिसमें कुल 5 बैठकें होंगी। षष्टम् सत्र के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और हंगामे की संभावना जताई जा रही है। राज्य के विभिन्न मुद्दों, नीतियों और जनहित के सवालों को लेकर यह सत्र चर्चा का केंद्र बन सकता है। विधानसभा की कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
Check Webstories