
MP News: भोपाल कलेक्टर ने कोलार और बैरागढ़ के एसडीएम बदले, आदेश जारी...
CG Transfer Breaking : रायपुर : प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी थोक में नायाब तहसीदरों के तबादले 49 तहसीलदार का हुआ तबादला ख्याति नेताम बनी रायपुर तहसीलदार जयंती देवांगन को बिलासपुर का प्रभार राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक बदलाव के तहत बड़ी सर्जरी की गई है। राज्य सरकार ने 49 तहसीलदारों के तबादले की घोषणा की है। इस सर्जरी के तहत ख्याति नेताम, जो पहले रायपुर तहसीलदार थीं, अब बिलासपुर की तहसीलदार बन गई हैं। यह आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है। इस तरह के बदलाव प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने और नई ऊर्जा देने के उद्देश्य से किए जाते हैं।