CG TET Exam 2026
CG TET Exam 2026: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजी टीईटी) 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के प्रस्ताव पर 13 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 8 दिसंबर शाम 5 बजे तक फॉर्म भर सकते हैं। त्रुटि सुधार 9 से 11 दिसंबर तक रहेगा।
CG TET Exam 2026: परीक्षा 1 फरवरी 2026 (रविवार) को दो पालियों में होगी। प्राइमरी स्तर (कक्षा 1-5) के लिए सुबह 9:30 से 12:15 बजे तक और अपर प्राइमरी (कक्षा 6-8) के लिए दोपहर 2:00 से 4:45 बजे तक सत्र आयोजित होगा। प्रवेश पत्र 23 जनवरी को व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे।
CG TET Exam 2026: 20 जिला मुख्यालयों
रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, जगदलपुर, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, धमतरी, महासमुंद, जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, बलौदा बाजार, बालोद, दंतेवाड़ा, कोरिया, सूरजपुर, कोंडागांव और सरगुजा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को पूरी परीक्षा शुल्क में छूट दी गई है।
CG TET Exam 2026: सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने टीईटी को अनिवार्य बना दिया है। बिना टीईटी पास के वर्षों से नौकरी कर रहे शिक्षक भी पद से हटाए जा सकते हैं। इससे नई भर्ती के साथ-साथ मौजूदा शिक्षकों के लिए भी यह परीक्षा जीवनदायिनी बन गई है। लाखों युवा तैयारी में जुटे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






