
CG Suspend
धमतरी। CG Suspend: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस रिमांड के दौरान एक आरोपी की संदिग्ध हालात में मौत के बाद बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया गया है। थाना प्रभारी सन्नी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और उन्हें लाइन अटैच किया गया है। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं, मृतक के परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर टॉर्चर का आरोप लगाया।
CG Suspend: 7 करोड़ की ठगी का आरोप, पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मृतक की पहचान दुर्गेश कठोलिया (राजनांदगांव, भंवरमरा) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ अर्जुनी थाने में 7 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज था। आरोप था कि उसने किसानों को ऊंचे दामों पर धान खरीदने का झांसा दिया, लेकिन भुगतान किए बिना मोबाइल बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने 31 मार्च को उसे गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था।
CG Suspend: रिमांड के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
पुलिस हिरासत में रहने के दौरान दुर्गेश की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का दावा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई, लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि यह पुलिस टॉर्चर का नतीजा है।
CG Suspend: थाना प्रभारी सस्पेंड, जांच के आदेश
परिजनों के हंगामे के बाद मामला गरमा गया, जिसके चलते पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी सन्नी दुबे को निलंबित कर दिया। इस घटना की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि सच सामने आ सके।