
CG Suicide : RPF महिला आरक्षक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी
CG Suicide : दुर्ग। जिले में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में पदस्थ 27 वर्षीय महिला आरक्षक रमा ध्रुव ने आत्महत्या कर ली। रमा, जो मूल रूप से बिलासपुर जिले के ग्राम पाली की निवासी थीं, वर्तमान में दुर्ग के दीपक नगर, सड़क नंबर 1 पर किराए के मकान में रह रही थीं। शुक्रवार को उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
CG Suicide : घटना की सूचना मिलते ही मोहन नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, रमा ने अपने किराए के मकान में यह कदम उठाया, लेकिन आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।