
CG Shakti News : शक्ति : सब्ज़ी मंडी में अव्यवस्था एवं गंदगी होने की खबरें कई बार आ चुकी हैं: किंतु बारिश के दिनों में बारिश के बाद सब्ज़ी मंडी में कीचड़ और फिसलन हो जाती है, और सब्जी विक्रेताओं को विवश होकर ऐसी अवस्था में ही
उन्हें उन्हें में दुकान लगाना पड़ता है जिससे बेचने वाले और खरीदारी करने आने वाले लोगों को परेशानी होती है. नगर का गंदा पानी सब्जी मंडी में एकत्रित हो जाता है एवं बरसात के दिनों में कूड़े करकट की गंदगी से कीड़े मकोड़े सब्जी तक पहुंच रहे हैं।
सब्जी खरीदने आए रमेश अग्रवाल एवं समारू राम देवांगन ने बताया गंदे पानी एवं कीचड़ से दुर्गंध रहती है. गंदगी से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे सब्जी खरीदने आने वालों को बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है.
CG Shakti News
कीचड़ की वजह से सब्जी बेचने वाले व्यक्तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सब्जी मंडी के पास ही पास ही 2 वर्ष पूर्व लाखों रुपए का पौनी पसरा बना हुआ था परंतु वह पौनी पसरा पूरी तरह टूट कर बर्बाद हो चुका
और किसी काम का अब नहीं रहा और पौनी पसरा में लगाए गए लाइट पूरी तरह से बंद हो चुके हैं नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी अधूरे निर्माण शेड सब्जी बेचने वालों का कोई काम नहीं आ रहा है
Gariaband Chhattisgarh : तेंदुए को ऑक्सीजन सिलेंडर लागाने और सीपीआर देने की तस्वीरे आई सामने
उन्हें कीचड़ में बैठकर सब्जी बेचना पड़ रहा है दैनिक बाजार में इस इन अव्यवस्थाओं को देखकर भी नगर पालिका स्वयं मुक्त दर्शक बनी है