
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पटवारी के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी की गई है। पुलिस ने आरोपी को रायपुर के शेजबहार से गिरफ्तार किया है.मंत्रालय में पहचान बताकर पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी इसाक मसीह निवासी बेलदार पारा ने 28 अगस्त को चांपा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका बेटा शशांक मसीह की रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान जुगल किशोर साहू से मुलाकात हुई थी।
बातचीत के दौरान उसने शशांक को बोला कि मंत्रालय में उसकी जान पहचान है कुछ काम होगा तो बताना। अभी पटवारी की वैकेंसी निकली है, नौकरी लगवा दूंगा। इसके लिए 500000 रुपए लगेंगे। जिसमें ढाई लाख रुपए अभी देना होगा और ढाई लाख रुपए काम होने के बाद देना होगा। इस पर प्रार्थी के द्वारा जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए कैश एवं ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दे दिए। किंतु पटवारी में प्रार्थी के बेटे का चयन नहीं हुआ तब आरोपी जुगल किशोर से अपना दिया हुआ पैसा 500000 मांगे तो जुगल किशोर घुमाने लगा।