CG News
CG News : नारायणपुर। जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी ब्लास्ट का कहर जारी है। ताजा घटना में ग्राम कानागांव के दो ग्रामीण जंगल में फूल झाड़ू लेने गए थे, जहां आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
CG News : बता दें कि घटना ग्राम जड्डा और मरकुड़ के बीच पगडंडी रास्ते पर हुई। 25 वर्षीय राजेश उसेण्डी और 25 वर्षीय रामलाल कोर्राम फूल झाड़ू तोड़ने के लिए जंगल गए थे। इसी दौरान पूर्व से लगाए गए प्रेशर आईईडी पर पैर पड़ते ही जोरदार विस्फोट हुआ। राजेश उसेण्डी के दोनों पैरों में गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। रामलाल कोर्राम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए नारायणपुर अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस साल अब तक 15 से अधिक आईईडी बरामद किए गए हैं, लेकिन नक्सली अब ग्रामीणों को भी निशाना बना रहे हैं। कुछ दिनों पहले ओरछा के कुरुषनार में भी आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो चुकी है।

CG News : पुलिस ने ग्रामीणों से की सतर्क रहने की अपील
नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बिछा रहे हैं, लेकिन इसका खामियाजा निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। पुलिस ने अपील की है कि अगर कहीं संदिग्ध वस्तु या आईईडी की सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे ग्रामीणों, सरकारी कर्मचारियों और वन्य प्राणियों की जान बचाई जा सकेगी। इस घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस का आईईडी डिटेक्शन अभियान जारी है।
