
CG News
CG News: बीजापुर। केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे पहले बीजापुर में नक्सलियोंं ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने आत्मसमर्पित नक्सली और एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। मामला पामेड़ थाना अंतर्गत यमपुर सैंड्रा बोर गांव का है।
CG News: जानकारी के मुताबिक, यमपुर सैंड्रा बोर गांव में नक्सलियों ने बीती रात घटना को अंजाम दिया। आत्मसमर्पित नक्सली वेको देवा व ग्रामीण समैया को मुखबिरी के शक में मौत के घाट उतार दिया। बीजापुर एसपी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने बताया कि ऐसी घटना की जानकारी उनको मिली है। हालांकि पुष्टि के लिए तस्दीक से कारवाई की जा रही है।
Check Webstories