
CG News : रायपुर। रायपुर के शिव नगर, शंकर नगर क्षेत्र स्थित पैठू तालाब के समीप वटवृक्ष स्थल पर डानजारे वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वृक्षारोपण 2.0ष्अभियान का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम डानजारे डांस अकादमी के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण का संतुलन बनाए रखना, मानव जीवन के लिए हरियाली बढ़ाना और क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना रहा।
CG News : कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर जया, किंजल, ट्विंकल, अनन्या, संजना, काजल, प्राची और हेमंत जैसे युवा स्वयंसेवकों ने सक्रिय योगदान दिया। प्रतिभागियों ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प भी लिया।
CG News : फाउंडेशन के अध्यक्ष ने जानकारी दी कि अभियान के तहत कटहल, बिही, आम, आँवला तथा पुष्पवृक्षों के पौधे रोपित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान न केवल पर्यावरणीय चेतना फैलाने का माध्यम है, बल्कि नागरिकों को प्रकृति के प्रति जिम्मेदार बनने की प्रेरणा भी देता है। डानजारे वेलफेयर फाउंडेशन ने भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की है, जिससे शहर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाया जा सके।