CG News : अंबिकापुर/राजनांदगांव/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालयों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर सभी कोर्ट परिसर को खाली करा दिया गया।
CG News : जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह तीनों न्यायालयों के ईमेल पर संदिग्ध मेल आया, जिसमें स्पष्ट रूप से बम धमकी दी गई थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और परिसर की जांच शुरू कर दी।
CG News : राजनांदगांव जिला न्यायालय पर दूसरी बार धमकी- राजनांदगांव जिला न्यायालय को यह धमकी भरा मेल दूसरी बार प्राप्त हुआ है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है और कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वायड एवं बम डिटेक्शन टीम द्वारा जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि लगभग 10ः00 बजे फिर एक धमकी भरा मेल आया, जिसके बाद प्रशासन सतर्क है।
CG News : एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि मेल अज्ञात व्यक्ति द्वारा भेजी गई थी। जांच के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस मेल की स्रोत पता लगाने और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
