
CG News
CG News: बिलासपुर। समर वेकेशन के बाद जैसे ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में न्यायिक कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, एक धमकी भरा ईमेल मिलने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। यह ईमेल कथित रूप से ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ नामक संगठन की ओर से भेजा गया था, जिसमें हाईकोर्ट परिसर में विस्फोटक लगाने और धमाका करने की चेतावनी दी गई थी।
CG News: ईमेल मिलते ही हाई अलर्ट
कोर्ट के आईटी सिस्टम पर धमकी भरा मेल प्राप्त होते ही अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। ईमेल में दावा किया गया था कि परिसर में अमोनियम सल्फर आधारित IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज) लगाए गए हैं। खतरे की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कोर्ट परिसर को खाली कराया गया और चारों तरफ कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई।
CG News: जज, वकील और स्टाफ को निकाला गया बाहर
हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अफसरों की सूचना पर बिलासपुर पुलिस ने बिना देर किए जजों, वकीलों, कोर्ट स्टाफ और पक्षकारों को बाहर निकाला और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए बम निरोधक दस्ते (BDS) और स्निफर डॉग्स को बुलाकर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।
CG News: हर कोना खंगाला गया, कुछ नहीं मिला
करीब तीन घंटे तक चले तलाशी अभियान में कोर्ट की पार्किंग, लॉबी, गाड़ियाँ, रिकॉर्ड रूम और हर कमरे को खंगाला गया, लेकिन कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
CG News: जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियाँ
एसएसपी रजनेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमने प्राथमिक जांच पूरी कर ली है और किसी प्रकार का विस्फोटक नहीं मिला है। हालांकि हम मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और साइबर जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली जा रही है।”
CG News: पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क
इस घटना ने एक बार फिर कोर्ट की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल, कोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है और ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल व जांच एजेंसियाँ सक्रिय हैं।