
तहसीलदारों की हड़ताल शुरू, दफ्तरों में 3 दिनों तक कामकाज रहेंगे ठप्प, मांग पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में तहसीलदार सोमवार से 3 दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले हो रहे इस आंदोलन में तहसीलदार और नायब तहसीलदार शामिल हुए।
CG News: हड़ताल के पहले दिन 28 जुलाई को जिला स्तर पर सामूहिक अवकाश, 29 जुलाई को संभाग स्तर पर सामूहिक अवकाश और 30 जुलाई को प्रदेश स्तर पर सामूहिक अवकाश लेकर राजधानी में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं की जाती है तो तहसीलदार अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
CG News: तहसीलदारों की हड़ताल पर राजस्व विभाग के उप सचिव अरविन्द एक्का ने समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी कर किसी भी राजस्व अफसर को अवकाश नहीं देने और अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है।
CG News: हालांकि इस संबंध में कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष केके लहरे का कहना है कि उनकी 17 सूत्रीय मांगों में से कोई भी मांग अब तक पूरी नहीं की गई है। यही वजह है कि तमाम प्रयासों के बाद अब संघ आंनोलन शुरू करने जा रहा है।