
CG News
CG News: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आकस्मिक दौरे की शुरुआत से पहले उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके कारण वे तय समय पर रवाना नहीं हो पाए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत एक अन्य हेलीकॉप्टर मंगवाया गया। अब मुख्यमंत्री जल्द ही पुलिस परेड ग्राउंड से नए हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होंगे।
CG News: मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने बताया कि ‘सुशासन तिहार’ अभियान के तहत अब तक 40 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की जमीनी स्थिति का आकलन किया जाएगा। आज मंत्री, सांसद और विधायक समाधान शिविरों में शामिल होंगे और जिलों का औचक निरीक्षण कर समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अचानक दौरों का मकसद प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करना तथा सुशासन को प्रभावी बनाना है।
CG News: गौरतलब है कि आज से ‘सुशासन तिहार’ के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गोपनीय और आकस्मिक दौरे पर निकल रहे हैं। वे बिना पूर्व सूचना के किसी भी जिले या गांव में पहुंच सकते हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन और आम जनता को उनकी उपस्थिति की पहले से जानकारी नहीं होगी।
CG News: अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री आम लोगों से सीधे संवाद करेंगे, ग्रामीणों से योजनाओं के कार्यान्वयन पर प्रतिक्रिया लेंगे और समाधान शिविरों में शामिल होकर मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए कदम उठाएंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.