
CG News: अवैध गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अंतरजिला आरोपी गिरफ्तार...
CG News: बलौदाबाजार : बलौदाबाजार ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सोनाखान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त दो अंतरजिला आरोपियों को धरदबोचा है। पुलिस ने यह कार्रवाई ग्राम कसौंदी और राजदेवरी के पास नाकेबंदी कर की।
CG News: मिली जानकारी के अनुसार, सोनाखान चौकी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गांजे के साथ पकड़ा। पुलिस को तलाशी के दौरान 1 लाख रुपए से अधिक कीमत का गांजा बरामद हुआ है। यह गांजा तस्करी की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मानी जा रही थी।
CG News: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।सोनाखान चौकी प्रभारी ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है और किसी भी हाल में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।