
CG News : कांकेर। जिले के शिक्षा विभाग में पदोन्नति और पदस्थापना के नाम पर बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है। 94 प्रधानपाठकों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया को दरकिनार कर सेटिंग के जरिए मनचाही जगहों पर अपनी पोस्टिंग करा ली थी। जांच में इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होने के बाद संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बस्तर ने इन सभी की पदस्थापना तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी। अब इन प्रधानपाठकों को मूल काउंसिलिंग के आधार पर आवंटित स्थानों पर भेजा गया है, और इस पूरे खेल के पीछे मास्टरमाइंड की तलाश में जांच शुरू हो गई है।
CG News : शिक्षक संघों की शिकायत से खुला मामला-
शिक्षक संघों ने प्रधानपाठक प्राथमिक शाला की पदोन्नति और पदस्थापना में अनियमितताओं की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन भी किया। जुलाई 2025 में बस्तर संभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर के कांकेर दौरे के दौरान इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में शिकायतें सही पाई गईं, जिसमें पाया गया कि 320 रिक्त पदों के लिए की गई पदस्थापना में से 94 प्रधानपाठकों ने बिना किसी उच्चाधिकारी या विभागीय दिशा-निर्देश के एकल आदेश जारी कर अपनी मनचाही जगहों पर पोस्टिंग हासिल कर ली थी।
CG News : अनियमितताओं का खुलासा-
जांच में सामने आया कि इन 94 प्रधानपाठकों ने काउंसिलिंग प्रक्रिया में आवंटित स्थानों को बदलने के लिए सिंगल-सिंगल आदेश निकलवाए, जो नियमों के खिलाफ था। इस प्रक्रिया में न तो विभागीय दिशा-निर्देशों का पालन किया गया और न ही उच्च अधिकारियों से अनुमति ली गई। परिणामस्वरूप, संयुक्त संचालक ने इन सभी पदस्थापनाओं को तत्काल रद्द कर दिया।
CG News : नए सिरे से होगी काउंसिलिंग-
कांकेर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) रमेश निषाद ने बताया कि ज्वाइंट डायरेक्टर के निर्देश पर गठित जांच टीम ने इस गड़बड़ी को उजागर किया। सभी 94 प्रधानपाठकों को उनकी मूल काउंसिलिंग के आधार पर आवंटित स्थानों पर वापस भेज दिया गया है। साथ ही, इनके लिए नए सिरे से काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि पारदर्शी और नियमों के अनुसार पदस्थापना हो सके।
इन प्रधानपाठकों की पोस्टिंग निरस्त