
CG News
CG News: नारायणपुर। नारायणपुर जिले के कसोड़-कुमुरादी जंगल में सुरक्षा बलों और माड़ डिवीजन के नक्सलियों के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ ने माओवादी संगठन को गहरा झटका दिया है। लगभग 2 से 3 घंटे तक चली इस भारी गोलीबारी में नक्सलियों को सुरक्षा बलों का सामना करने में नाकामी मिली। घिरने के डर से वे 6 लाख रुपये नकद, 11 लैपटॉप, विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान छोड़कर जंगल में भाग निकले। माना जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं।
CG News: मुठभेड़ की शुरुआत 15 अप्रैल को उस समय हुई, जब सुरक्षा बलों को खुफिया सूचना मिली कि कसोड़-कुमुरादी के जंगली-पहाड़ी इलाके में माड़ डिवीजन के वरिष्ठ नक्सली कैडर मौजूद हैं। इसके आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
CG News: मुठभेड़ के बाद क्षेत्र की तलाशी में सुरक्षा बलों ने 6 लाख रुपये नकद, 11 लैपटॉप, 50 किलो बारूद, 30 किलो शोरा, 20-20 लीटर पेट्रोल-डीजल, 2 कुकर बम, 130 एसएलआर कारतूस, 25 12-बोर कारतूस, 18 .303 कारतूस, कार्डेक्स वायर, बिजली वायर, नक्सली वर्दी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दवाइयां, टिफिन, जूते और नक्सल साहित्य बरामद किया