
CG News
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला मुख्यालय दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई अनाचार और हत्या की संवेदनशील घटना को गंभीरता से लिया है। इस मामले की जांच के लिए गठित पांच सदस्यीय दल, जिसकी संयोजिका बालोद विधायक संगीता सिन्हा हैं, बुधवार, 9 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे राजीव भवन, दुर्ग में पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा। इस दौरान विधायक दल के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

CG News : कांग्रेस कमेटी ने इस जघन्य घटना पर गहरा आक्रोश जताया है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया है। जांच दल इस मुलाकात के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार कर पार्टी नेतृत्व को सौंपेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।