
CG News
CG News : बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने शहर में अवैध हुक्का कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अग्रसेन चौक और सीएमडी चौक के पास दबिश देकर 2 लाख 57 हजार रुपये कीमत का हुक्का फ्लेवर और संबंधित सामग्री जब्त की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।
CG News : पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के अग्रसेन चौक और सीएमडी चौक के पास अवैध रूप से हुक्का फ्लेवर बेचा जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएमडी चौक के हनुमान मंदिर के पास प्रदीप वाधवानी (निवासी पुराना बस स्टैंड) की दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान हुक्का पीने में उपयोग होने वाली सामग्री जब्त की गई। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसके घर में और सामान रखा है। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां आंगन में रखे कार्टूनों से विभिन्न ब्रांडों के हुक्का फ्लेवर सहित 2.57 लाख रुपये का माल बरामद किया गया।
CG News : इसी तरह, अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर पर दबिश देकर संचालक पवन गुप्ता (निवासी राजकिशोर नगर) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से भी हुक्का फ्लेवर और संबंधित सामग्री जब्त की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ ही, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।