CG News: अवैध शराब पर चला पुलिस का रोलर, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई...
बिलासपुर: बिलासपुर में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8443 लीटर शराब को नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई जिले के 17 अलग-अलग थानों में दर्ज 639 मामलों से संबंधित थी, जिनमें अवैध शराब जब्त की गई थी।
शराब नष्टीकरण की यह प्रक्रिया एसपी के निर्देश पर पूरी की गई। प्रशासन ने रोलर चलाकर जब्त शराब को नष्ट किया, जिससे अवैध शराब तस्करों के खिलाफ सख्त संदेश दिया जा सके। पुलिस विभाग का कहना है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा, ताकि नशे के अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक है। आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे ताकि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को पूरी तरह रोका जा सके।






