CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने आज एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए कुल 346 किलोग्राम गांजे का विधिवत नष्टकरण किया। यह कार्रवाई जिले के यश मॉडर्न अंजनि प्लांट, गौरेला में की गई, जहां गांजे को फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया। इस नष्टीकरण कार्रवाई की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने की।
CG News : उन्होंने स्वयं फर्नेस में गांजा डालकर नष्टकरण प्रक्रिया की शुरुआत की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल (एएनटीएफ) और जिला आबकारी अधिकारी पलक नंद भी उपस्थित रहे। यह नष्टीकरण कार्य जिला स्तर पर पहली बार किया गया है। इससे पहले मादक पदार्थों का नष्टीकरण केवल मुख्यालय स्तर पर उच्च स्तरीय कमिटी द्वारा किया जाता था। शासन के आदेश के तहत अब इस प्रक्रिया को जिला स्तर पर भी संचालित किया गया है, जो नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के प्रयासों का हिस्सा है।
CG News : नष्टीकरण प्रक्रिया के दौरान पुलिस विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों ने पूरी विधि प्रक्रिया का पालन किया। कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई, और सूचना वरिष्ठ कार्यालय एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी दी गई। इस मौके पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी दीपक मिश्रा, एसआई सुरेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक उप निरीक्षक अंजोर सिंह श्रोते, प्रधान आरक्षक सुखसागर खूंटे और थाना प्रभारी गौरेला नवीन बोरकर समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.