
CG News : वेलेंटाइन्स डे के दिन प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान...
बिलासपुर। दुनिया भर में आज वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। लोग अपने पार्टनर के साथ आज का दिन सेलिब्रेट कर रहे है। इसी दौरान प्रदेश के बिलासपुर जिले से दर्दनाक मामला सामने आ रहा है। यहां एक कपल ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी प्रेम लीला समाप्त कर ली। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमे खाई थी। और वेलेंटाइन्स डे पर साथ में दोनों ने मौत को लगे लगा लिया।
बता दें यह घटना परसदा रेल लाइन के पास की बताई जा रही है। जहां प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। ट्रेन के सामने कूदने के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन के गुजरने के बाद रेलवे ट्रैक पर दोनों के शरीर के कटे हुए हिस्से इधर उधर बिखर गए। पूरा मामला चकरभाटा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। दोनों ने आत्महत्या क्यों की इसकी जानकारी नहीं मिल पाई आई है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।