
CG News
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के गुदुम रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर एसएल ठाकुर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना बीती रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तत्काल गुदुम रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गई।
CG News: जानकारी के अनुसार, स्टेशन मास्टर एसएल ठाकुर 16 जुलाई को रात 8 बजे से अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। रात करीब 12 बजे उन्होंने स्टेशन पर गुजर रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उनके करीबी और सहकर्मियों का कहना है कि पिछले कुछ समय से ठाकुर गहरे तनाव में थे और सामान्य रूप से लोगों से बातचीत करने से कतराने लगे थे।
CG News: सूत्रों के मुताबिक, उनकी इस मानसिक स्थिति का कारण कर्ज का बोझ हो सकता है, जिसके चलते वे लगातार मानसिक दबाव में थे। घटना की सूचना मिलते ही रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।