CG News
CG News : नई दिल्ली/रायपुर। दिल्ली के होटल द ललित में आयोजित ‘छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम ने राज्य के औद्योगिक भविष्य को नई ऊंचाई दे दी। स्टील, ऊर्जा, सीमेंट, बायोफ्यूल और पर्यटन क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों ने कुल 6,826 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव दिए, जिनसे 3,000 से ज्यादा प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ आज देश का सबसे भरोसेमंद और सबसे तेज उभरता औद्योगिक गंतव्य बन चुका है। हमारे पास खनिज, ऊर्जा, कुशल मानव संसाधन और निवेशक-हितैषी नीतियों का ऐसा संयोजन है जो दुनिया में कहीं और मुश्किल से मिलेगा।
CG News : स्टील और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़े प्रस्ताव आए। ग्रीन एनर्जी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कचरे से बिजली बनाने वाले 50 मेगावाट के वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के लिए 3,769 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव दिया। जे.के. लक्ष्मी सीमेंट ने क्षमता विस्तार के लिए 1,816 करोड़, आरती कोटेड स्टील ने 315 करोड़ और एसडीआरएम मेटैलिक्स ने 195.75 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। बायोफ्यूल क्षेत्र में आरएसएलडी कंपनी 200 करोड़ का इथेनॉल प्लांट लगाएगी। पर्यटन में मार्स विवान ग्रुप 220 करोड़ में 217 कमरों वाला होटल, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट 200 करोड़ में वेलनेस रिसॉर्ट और बस्तर में पीएसए रिज़ॉर्ट 60 करोड़ में 150 कमरों का एडवेंचर रिसॉर्ट बनाएगा।
CG News : मुख्यमंत्री ने भिलाई स्टील प्लांट की 70 वर्षों की गौरवशाली यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य अब ग्रीन स्टील और नेट-जीरो उत्सर्जन की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। बस्तर के बदलते परिदृश्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “26 मार्च 2026 तक बस्तर पूरी तरह नक्सल-मुक्त हो जाएगा। आज बस्तर निवेश और पर्यटन दोनों का नया केंद्र बन रहा है।” पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने, होम-स्टे नीति और ट्राइबल टूरिज्म पर जोर देने की बात भी दोहराई।
CG News : इस सफलता के साथ अब तक छत्तीसगढ़ को कुल 7.90 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, केंद्र के इस्पात सचिव संदीप पौंडरिक, केमिकल सचिव अमित अग्रवाल, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






