
CG News : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 85 जोड़ों का सामूहिक विवाह, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने दी शुभकामनाएं
CG News : कवर्धा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मंगलवार को कवर्धा जिले में भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 85 जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिए। यह आयोजन शासन की योजनाओं के तहत किया गया था, जिसमें नवविवाहित जोड़ों को आवश्यक सामग्री और आर्थिक सहायता का चेक भी प्रदान किया गया।
CG News : समारोह में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों मंत्रियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद और समृद्ध वैवाहिक जीवन की कामना की। इस दौरान गृह मंत्री विजय शर्मा ने वैवाहिक जीवन को सफल और सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए।
CG News : डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस अवसर पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का आयोजन में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आतिथ्य में जल्द ही एक और बड़े लक्ष्य के साथ प्रदेश स्तर पर भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा।
CG News : समारोह के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बस्तर क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथों लिया जो शांति वार्ता की अपील कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब झीरम घाटी हमला, चिंगावरम और एर्राबोर जैसे नरसंहार हुए थे, तब ये लोग कहां थे? उन्होंने कहा कि जब नक्सली घटनाओं में जवान और निर्दोष ग्रामीण मारे जाते हैं, तब ये लोग चुप रहते हैं और अब शांति की बातें कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि जिनसे चर्चा करनी है, सरकार उसके लिए तैयार है, लेकिन अब ढोंग और राजनीति नहीं चलेगी।
CG News : डिप्टी सीएम का यह बयान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सरकार की सख्त नीति और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वहीं, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना जैसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की मंशा भी स्पष्ट होती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.