CG News : रायगढ़। जिले के तमनार हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षक के कपड़े फाड़ने के आरोपी मुख्य सरगना चित्रसेन साव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिसकर्मियों का आक्रोश खुलकर सामने आया। आरोपी के चेहरे पर कालिख पोतकर, जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसे शहर के हेमू कालानी चौक से जुलूस के रूप में निकाला गया। इस दौरान पटाखे फोड़कर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि वर्दी और महिलाओं का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
CG News : क्या है पूरा मामला
दरअसल, गारे-पेलमा सेक्टर-1 कोयला खदान को लेकर 8 दिसंबर 2025 को धौराभांठा बाजार मैदान में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इसके विरोध में 14 गांवों के ग्रामीणों ने 12 दिसंबर से सीएचपी चौक, लिब्रा में आर्थिक नाकेबंदी कर धरना शुरू कर दिया, जिससे मुख्य मार्ग पर आवागमन ठप हो गया।
27 दिसंबर 2025 को जब पुलिस-प्रशासन सड़क खुलवाने पहुंचा, तो प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर पुलिस बल पर हमला कर दिया। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। सबसे गंभीर मामला तब सामने आया जब महिला थाना प्रभारी और महिला आरक्षकों के साथ मारपीट, गाली-गलौज, कपड़े फाड़ने और अभद्र व्यवहार किया गया।
CG News : कानूनी शिकंजा और गिरफ्तारियां
घटना के बाद तमनार थाना में आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई गंभीर धाराओं और आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर अब तक मुख्य आरोपी चित्रसेन साव सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी ग्राम आमगांव) व वनमाली राठिया (ग्राम झरना) शामिल हैं।
CG News : पुलिस का साफ संदेश
मुख्य आरोपी का सार्वजनिक जुलूस निकालकर पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कानून हाथ में लेने, महिला पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और हिंसा करने वालों को कड़ी कीमत चुकानी होगी। मामले में आगे की जांच और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
