CG News: आधार-पैन कार्ड के जरिए लोन के नाम पर लाखों की ठगी, महिला के खिलाफ केस दर्ज...
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वी-राइज फाइनेंस कंपनी की संचालिका फरहत सिंह ने जरूरतमंदों को लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। आरोपी महिला ने आधार और पैन कार्ड लेकर लोगों के नाम पर एसी, एलईडी, मोबाइल जैसे महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद लिए और बदले में आधी रकम नगद देकर उन्हें ठगी का शिकार बना लिया।
कैसे करती थी ठगी?
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा स्थित बजरंग कॉम्प्लेक्स में फरहत सिंह ने वी-राइज फाइनेंस कंपनी के नाम से ऑफिस खोल रखा था। यहां वह आसान किश्तों में लोन दिलाने का दावा करती थी और इसके लिए लोगों से आधार और पैन कार्ड लेती थी। आरोपी महिला गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाती और लोन दिलाने के नाम पर 3 से 5 हजार रुपये तक कमीशन वसूलती थी।
इसके बाद उनके नाम पर लोन लेकर महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीद लेती और जरूरतमंदों को आधी रकम कैश में थमा देती। जब ठगी का शिकार हुए लोगों को लोन की किस्तों की जानकारी मिली, तब मामले का खुलासा हुआ।
महिलाओं ने की शिकायत, केस दर्ज
जब पीड़ित महिलाओं को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ, तो उन्होंने सिटी कोतवाली थाने में फरहत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस फरहत सिंह से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश में जुटी है कि अब तक कितने लोगों के साथ ठगी की गई है।






