CG News
CG News: बागबाहरा (महासमुंद): समग्र शिक्षा रायपुर के प्रबंध संचालक के निर्देशानुसार तथा बीआरसी बागबाहरा के मार्गदर्शन में गुरुवार को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोसमर्रा में चतुर्थ त्रैमास की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, शिक्षक और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
CG News: बैठक की शुरुआत एजेंडा बिंदुओं की प्रस्तुति से हुई। शासकीय प्राथमिक शाला कोसमर्रा के प्रधान पाठक पवन कुमार कुंजाम ने कहा कि विद्यार्थियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा पुस्तकालय का अधिकतम उपयोग हो। उन्होंने जोर दिया कि पुस्तकालय संबंधी जानकारी अभिभावकों तक भी पहुंचाई जाए ताकि वे बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।
CG News: शासकीय माध्यमिक शाला कोसमर्रा के प्रधान पाठक संजय कुमार अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस 2026 की तैयारियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने समिति और अभिभावकों से सहयोग मांगा ताकि कार्यक्रम भव्य और यादगार बन सके।
CG News: शिक्षक मुरली प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पाठ्यक्रम की समयबद्ध पूर्णता और प्रभावी रिवीजन ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कुंजी है। शिक्षिका दामिनी हरपाल ने बालवाड़ी बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग से प्राप्त खेल सामग्री और ‘जादुई पिटारा’ का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा।
CG News: संकुल केंद्र कसेकेरा के संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने अनियमित उपस्थिति को शिक्षा के प्रमुख अवरोध बताया। उन्होंने अभिभावकों, समिति और शिक्षकों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की। सभी उपस्थित सदस्यों ने ध्वनिमत से सहमति जताई और अनुपस्थित बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए प्रभावी प्रयास करने का संकल्प लिया। बैठक में ग्राम पंचायत कोसमर्रा उपसरपंच दयाराम साहू, शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष भंवरलाल ठाकुर, विशम्भर यादव, ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष दुर्गा यादव, नेमिन यादव, फगनी ध्रुव, गायत्री ठाकुर, सुनीता ठाकुर, कीर्तन यादव, मायाराम यादव सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर व्यापक चर्चा हुई।
