CG News
CG News: राजनांदगांव/खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में श्री सीमेंट लिमिटेड की संडी चूना पत्थर खदान प्रोजेक्ट की जनसुनवाई के दौरान के प्रदर्शनकारी भीड़ बेकाबू हो गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस का लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा।
CG News: प्रदर्शनकारियों में महिला, बच्चे और पुरुष भी शामिल थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से गुस्सा भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया। उग्र भीड़ ने पुलिस के लगाए गए बैरिकेड्स तोड़ दिया और बसों के कांच तोड़ दिए।
CG News: बता दें कि, इस खदान क्षेत्र का विरोध 39 गांव के लोग कर रहे हैं। संडी, पंडारिया, विचारपुर और भरदागोड़ ग्राम पंचायतों ने ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित करके इस परियोजना को बंद करने की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार को खैरागढ़ के राजनांदगांव-कवर्धा मेन रोड पर स्थित जय स्तंभ चौक पर ग्रामीण प्रस्तावित श्री सीमेंट लिमिटेड की संडी चूना पत्थर खदान प्रोजेक्ट का विरोध कर रहे थे।
CG News: हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर खैरागढ़ पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था और 11 दिसंबर को होने वाली जनसुनवाई रद्द करने के लिए कहा। लेकिन प्रशासन जनसुनवाई पूरी करना चाहता है।
CG News: ग्रामीणों का कहना है कि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचेगा और आम लोगों के स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ेगा। इसी बीच पुलिस के लाठी चार्ज से भीड़ हिंसक हो गई।फिलहाल किसी अनहोनी से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






