
Constable Suspended
CG News: बलरामपुर। प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले के प्राथमिक शाला उधेनुपारा में कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रा मुन्नीबाई की जगह किसी और लड़की ने परीक्षा दी। शिक्षा विभाग की जांच में यह धोखाधड़ी उजागर हुई है।
CG News: शिक्षिकाओं की मिलीभगत से हुआ फर्जीवाड़ा
जांच के दौरान यह सामने आया कि इस पूरे मामले में विद्यालय की प्रधानपाठिका और एक अन्य शिक्षिका की मिलीभगत थी। उन्होंने जानबूझकर दूसरी लड़की को मुन्नीबाई के नाम से परीक्षा दिलाई और परीक्षा प्रक्रिया में गंभीर गड़बड़ी की।
CG News: शिक्षा विभाग की कार्रवाई
जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया है। विभाग ने मामले को बेहद गंभीर मानते हुए भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।
CG News: स्कूल की साख पर सवाल
इस मामले के उजागर होने के बाद न केवल संबंधित स्कूल, बल्कि पूरे क्षेत्र की प्राथमिक शिक्षा प्रणाली की साख पर सवाल उठने लगे हैं। शिक्षा विभाग अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रहा है और अन्य संभावित मामलों की भी समीक्षा की जा रही है।
देखें आदेश –