
CG News: मालखरौदा में भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत...
CG News: सक्ती। जिले के मालखरौदा क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह भीषण टक्कर मिशन चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हुई जब एक तेज रफ्तार बाइक की सीधी भिड़ंत एक हार्वेस्टर मशीन से हो गई।
CG News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान ग्राम सतगढ़ के निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही मालखरौदा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है।
CG News: घटनास्थल पर मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
CG News: क्षेत्र में शोक की लहर
एक ही गांव के तीन युवकों की एक साथ मौत होने से ग्राम सतगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और परिजनों ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और सड़क सुरक्षा के प्रति प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।