
Ayodhya : अयोध्या रामपथ और धर्मपथ पर लगेंगे 600 से अधिक सोलर मिस्टिंग फैन, श्रद्धालुओं को मिलेगी गर्मी से राहत
Ayodhya : अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बन चुका है। भक्तों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए अब अयोध्या को और अधिक सुविधाजनक और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा रहा है। इसी क्रम में रामपथ और धर्मपथ पर 600 से अधिक सौर ऊर्जा से संचालित मिस्टिंग फैन लगाए जाने की योजना शुरू की गई है।
Ayodhya : इस योजना का उद्देश्य तीर्थ यात्रियों को तपती गर्मी से राहत देना है। ये फैन न सिर्फ श्रद्धालुओं को ठंडक प्रदान करेंगे, बल्कि सौर ऊर्जा पर आधारित होने के कारण पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होंगे। इसके साथ ही, श्रृंगार हाट से लेकर हनुमानगढ़ी तक एक भव्य कैनोपी भी स्थापित की जाएगी, जिससे पैदल चलने वाले यात्रियों को धूप से बचाया जा सकेगा।
Ayodhya : ₹135 करोड़ की लागत से 62 विकास परियोजनाएं
अयोध्या में वर्तमान में 62 नई विकास परियोजनाएं तेज़ी से कार्यान्वित की जा रही हैं। इनमें शामिल हैं:
-
राम की पैड़ी पर वॉटर पॉइंट्स
-
फटिक शिला के पास नई पार्किंग सुविधाएं
-
सांस्कृतिक वॉल्ट पैनल्स और सजावटी तत्व
इन सभी योजनाओं पर कुल ₹135 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इन परियोजनाओं की निगरानी कर रहे हैं, ताकि हर तीर्थयात्री को दिव्य, शांतिपूर्ण और यादगार अनुभव मिल सके।
Ayodhya : तीर्थ विकास परिषद की पहल
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के सीईओ संतोष शर्मा ने जानकारी दी कि इन सभी योजनाओं की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार कर शासन को भेज दी गई है और स्वीकृति मिलते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। शर्मा ने बताया कि यह पूरी योजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और विजन का परिणाम है, जिसका उद्देश्य अयोध्या को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करना है।
Ayodhya : श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक यात्रा का वादा
राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। इसीलिए सरकार लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रही है चाहे वह पर्यावरण-हितैषी फैन हों, छायादार रास्ते हों या आधुनिक सुविधाएं। इन सबका उद्देश्य सिर्फ एक है हर श्रद्धालु की यात्रा को सुखद, सुरक्षित और दिव्य बनाना।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
0 thoughts on “Ayodhya : अयोध्या रामपथ और धर्मपथ पर लगेंगे 600 से अधिक सोलर मिस्टिंग फैन, श्रद्धालुओं को मिलेगी गर्मी से राहत”