CG News: पुल से कूदा हाईकोर्ट लॉयर, अरपा नदी में मिली लाश, प्रेमिका की सगाई से था डिप्रेशन में, खुदकुशी की आशंका
CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में हाईकोर्ट के वकील ने अरपा पुल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वकील अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन उसकी सगाई कहीं और हो गई थी, जिससे टेंशन में था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
CG News: कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम राहुल अग्रवाल (30) है, जो भाटापारा का रहने वाला था। वकील गुरुवार रात से लापता था। वकील की लाश शुक्रवार की रात अरपा नदी में मिली है, जबकि उसकी बाइक रामसेतु ब्रिज पर खड़ी मिली है।
CG News: दरअसल, भाटापारा निवासी राहुल अग्रवाल (30) पिता सुरेश अग्रवाल मंगला के ग्रीन गार्डन कॉलोनी में पिछले 7-8 साल से रह रहा था। गुरुवार को प्रेक्टिस करने हाईकोर्ट भी गया था। काम से लौटने के बाद शाम को नेहरू चौक पर अपने दोस्त मुकेश राठिया से मिला।
CG News:इसके बाद दोनों सिरगिट्टी महिंद्रा शो रूम चले गए। जहां सर्विसिंग के लिए दी गई कार लेने के बाद दोनों ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचे। दोनों ने यहां मिलकर शराब पार्टी की। इसके बाद दोनों मुकेश के मोपका स्थित घर पहुंचे। यहां भी शराब पीने लगे। इस दौरान एक और दोस्त अभिषेक आचार्य भी आया, जो थोड़ी देर बाद चला गया।
CG News:राहुल रात 1.30 बजे निकला, लेकिन नहीं पहुंचा घर
गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे मुकेश को राहुल घर जाने की बात कहने लगा। उसने कहा कि शुक्रवार को हाईकोर्ट में उसका केस लगा है, इसलिए जाना पड़ेगा। राहुल बाइक लेकर मंगला अपने घर के लिए निकला था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा। रात से परिजन उसे फोन लगा रहे थे, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ।
CG News: राहुल के परिजनों ने सुबह भी उसे कॉल किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। इसके बाद उन्होंने फ्लैट में खाना बनाने वाली बाई को कॉल किया। उसने बताया कि राहुल घर नहीं आया है। रात का खाना पड़ा हुआ है। इससे परेशान होकर परिजन सिविल लाइन थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
CG News: अरपा ब्रिज पर मिली बाइक, खुदकुशी करने की आशंका
सिटी कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत के बाद तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने रामसेतु ब्रिज पर रात करीब 3 बजे लावारिस हालत में एक बाइक मिली। पुलिस ने राहुल के परिजनों को सूचना दी।राहुल के परिजनों बाइक की पहचान की।
CG News: इसके बाद से उसके नदी में कूदकर खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही थी। शुक्रवार की रात करीब 10.30 बजे अरपा नदी के ऊपर ब्रिज पर खड़े कुछ युवक की नजर पानी में लाश पर पड़ी। इसके बाद उसने सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी। नदी में लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
CG News:साथ ही राहुल के दोस्त भी पहुंचे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रात पौने 1 बजे शव को बाहर निकाला। राहुल के बैचमेट और हाईकोर्ट में साथ में प्रैक्टिस कर रहे कई युवा वकील भी मौके पर पहुंचे थे। दोस्तों ने टी-शर्ट से उसकी पहचान की।
CG News: प्रेमिका की हो गई सगाई, टेंशन में खुदकुशी की आशंका
पुलिस ने परिजन और दोस्तों से पूछताछ की, तब पता चला कि राहुल का किसी लड़की से अफेयर चल रहा था। राहुल उससे शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के परिजनों ने दूसरी जगह उसका रिश्ता तय कर दिया। उसकी सगाई भी हो गई। इससे राहुल टेंशन में था। आशंका है कि इसी वजह से आत्महत्या की होगी।
CG News: परिजनों ने बताया कि राहुल ने गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की थी। साल 2013 से 2018 तक पढ़ाई करने के बाद हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की। पहले उसने महिला वकील के एसोसिएट के तौर पर काम किया। लेकिन कुछ समय पहले स्वतंत्र रूप से प्रैक्टिस करने लगा था।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






