CG News : रायपुर। राजधानी रायपुर में आगामी DG–IG कॉन्फ्रेंस से पहले सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी कड़ी में कंट्रोल रूम स्थित C4 सभागार में पुलिस की एक महत्वपूर्ण हाई-लेवल बैठक जारी है, जिसमें शहर में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर गहन रणनीति बनाई जा रही है।
CG News : बैठक में आईजी और एसएसपी ने सभी अधिकारियों एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों को खास दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों को बताया गया कि हाल के दिनों में बढ़ रहे चाकूबाजी के मामलों पर तत्काल और कड़ी कार्रवाई जरूरी है। पुलिस टीम संवेदनशील इलाकों की पहचान कर तेजी से पेट्रोलिंग बढ़ाने की योजना पर काम कर रही है। इसके साथ ही ईयर-एंडिंग से पहले लंबित मामलों के निपटारे पर भी विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों को लंबित अपराधों की समीक्षा कर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।
CG News : गौरतलब है कि 28–30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में 60वां अखिल भारतीय DGP–IGP सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, देशभर के लगभग 70 डीजी/आईजी रैंक के अधिकारी और अन्य विशेष अतिथि शामिल होने वाले हैं। ऐसे में राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है।
CG News : बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को फ्लैग मार्च, नाइट पेट्रोलिंग, असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई और शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए। पुलिस प्रशासन का कहना है कि संयुक्त प्रयासों और सख़्त मॉनिटरिंग से न सिर्फ अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि आगामी राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह मजबूत रहेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






