
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हुआ है। इस आपदा की घड़ी में गोवा सरकार ने छत्तीसगढ़ के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। इस सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत का हृदय से आभार व्यक्त किया है।
CG News : मुख्यमंत्री साय ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, “आपके इस सौजन्य के लिए हृदय से धन्यवाद डॉ. प्रमोद सावंत जी। आपका यह सहयोग न केवल प्रभावित परिवारों को राहत और पुनर्वास में मदद करेगा, बल्कि यह भी दर्शाता है कि हमारा देश एकजुट होकर हर संकट का सामना कर सकता है।
CG News : आपदा की घड़ी में आपका यह सहयोग निश्चित ही बस्तर संभाग के हमारे प्रभावित जनों को संबल प्रदान करेगा। पुनः धन्यवाद।” इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने भी बस्तर के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए 5 करोड़ रुपये की सहायता राशि और राहत सामग्री भेजी थी।