
CG News : बस्तर पण्डुम कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री, आदिवासी संस्कृति की जमकर की तारीफ...
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर की कला, संस्कृति, सभ्यता, रहन-सहन और परंपरा को सहेजने के उद्देश्य से आयोजित बस्तर पण्डुम कार्यक्रम की रंगारंग झलक नारायणपुर जिला मुख्यालय में देखने को मिली। इस कार्यक्रम में प्रदेश के वन मंत्री केदार कश्यप ने शिरकत की और आदिवासी संस्कृति के इस उत्सव की जमकर सराहना की।
इस आयोजन में नारायणपुर और ओरछा ब्लॉक के विजेता दलों ने अपनी पारंपरिक कला और संस्कृति का शानदार प्रदर्शन किया। दूर-दराज के गांवों से आए आदिवासी कलाकारों ने लोक नृत्य, पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन और पेंटिंग्स के माध्यम से अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम में लगे पारंपरिक व्यंजनों के स्टॉल्स ने सबका ध्यान आकर्षित किया। वन मंत्री केदार कश्यप ने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखा और उनकी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय के नेतृत्व में शुरू हुआ बस्तर पण्डुम हमारी सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का प्रयास है। यह हर साल आयोजित होगा, जिससे युवा पीढ़ी अपनी परंपराओं से जुड़ी रहेगी और उन्हें गर्व के साथ आगे बढ़ाएगी।”
बस्तर पण्डुम न केवल आदिवासी संस्कृति का उत्सव है, बल्कि यह परंपराओं के संरक्षण और नई पीढ़ी तक उन्हें पहुंचाने की पहल भी है। वन मंत्री ने कलाकारों और ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि सरकार इस तरह के आयोजनों के माध्यम से आदिवासी समुदाय के विकास और उनकी संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।