
CG News
CG News : कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार की सुबह एक हैरान करने वाली घटना ने सभी को चौंका दिया। कोतवाली थाना परिसर में अचानक लगी भीषण आग ने वहां रखीं जब्त गाड़ियों को अपनी लपेट में ले लिया और पल भर में उन्हें राख के ढेर में बदल दिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि थाना परिसर में कुछ ही मिनटों में कोहराम मच गया। धुएं का काला बादल चारों ओर छा गया, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।
CG News : सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका, लेकिन तब तक कई वाहन पूरी तरह नष्ट हो चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग सबसे पहले जब्त गाड़ियों में भड़की और फिर तेजी से फैलती चली गई। धुएं की मोटी परत ने कुछ देर के लिए पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था।
CG News : हैरानी की बात यह है कि इस आग के पीछे का कारण अभी तक एक पहेली बना हुआ है। क्या यह शॉर्ट सर्किट का नतीजा था या फिर किसी ने जानबूझकर आग लगाई? इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की टीमें जांच में जुट गई हैं। स्थानीय लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं, लेकिन कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है।