
CG News: आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के परिजनों को मिलेगी 20 लाख की सहायता - CM साय
CG News: रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की मौत पर छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए मिरानिया के परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा – “दिनेश मिरानिया की हत्या अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है। राज्य सरकार शोकाकुल परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता देगी। पूरा प्रदेश इस दुःखद घड़ी में उनके साथ है। जिन्होंने यह घृणित कार्य किया है, उन्हें सजा अवश्य मिलेगी।”
CG News: शादी की सालगिरह पर हुआ दर्दनाक हादसा
45 वर्षीय दिनेश मिरानिया अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर परिवार संग जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में घूमने गए थे। पत्नी नेहा, बेटे शौर्य और बेटी लक्षिता के साथ खुशी के पल मना ही रहे थे कि तभी आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में दिनेश मिरानिया की मौत हो गई।
CG News: गृहमंत्री अमित शाह ने की मुलाकात
हमले के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। शाह ने कहा था – “बेगुनाहों की हत्या करने वाले आतंकियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” यह आतंकी हमला पूरे देश को झकझोर देने वाला था और इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार दोनों स्तरों पर मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय और सहायता का भरोसा दिया गया है।