
CG News : स्थानीय निर्वाचन में एक्शन मोड में आबकारी अमला
रायपुर: CG News : छत्तीसगढ़ में स्थानीय चुनावों की घोषणा के साथ ही आबकारी विभाग एक्शन मोड में आ गया है। महज़ 12 दिनों के भीतर, विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए सवा दो करोड़ रुपये मूल्य की
CG News : 34,000 लीटर से ज़्यादा अवैध शराब जब्त कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।सूत्रों के अनुसार, यह अवैध शराब पड़ोसी राज्यों से तस्करी कर लाई जा रही थी, जिसका मकसद चुनावों के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन देना था।
आबकारी विभाग की टीमों ने खुफिया जानकारी के आधार पर अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप बरामद की। ज़ब्त की गई शराब में विभिन्न ब्रांडों की देशी और विदेशी शराब शामिल है।आबकारी अधिकारियों का कहना है
कि चुनावों के दौरान अवैध शराब के वितरण को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह से शराब तस्करी में लिप्त पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग की इस सख्ती से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। देखना यह है कि आबकारी विभाग की यह मुहीम चुनावों तक कितनी कारगर साबित होती है।
1 thought on “CG News : स्थानीय निर्वाचन में एक्शन मोड में आबकारी अमला, अब तक 2 करोड़ की 34 हज़ार लीटर शराब जप्त”