
CG News: भिलाई में बुजुर्ग से लाखों की ठगी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज...
भिलाई : भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग से पांच लाख 70 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने मुंबई स्थित जंबी रिसर्च इंस्टीट्यूट में निवेश करने का झांसा देकर बुजुर्ग को फंसाया और मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी को अंजाम दिया।
कैसे दिया गया झांसा?
सूर्या अपार्टमेंट, मॉडल टाउन जुनवानी निवासी प्रमोद कुमार संगल को सुनीता सिंह नाम की महिला ने फोन और मैसेज के जरिए जंबी रिसर्च इंस्टीट्यूट, मुंबई का कर्मचारी बताकर निवेश का झांसा दिया। महिला ने कहा कि अगर वे इस कंपनी में पैसा लगाते हैं तो अच्छा मुनाफा होगा और लाभांश में से 20 प्रतिशत कमीशन लिया जाएगा।
पीड़ित प्रमोद कुमार संगल आरोपी की बातों में आ गए और 22 अप्रैल से 11 मई 2024 के बीच अलग-अलग किस्तों में कुल 5.70 लाख रुपये जमा कर दिए।
पैसा मांगने पर और पैसे की डिमांड
जब बुजुर्ग ने लाभ के साथ अपनी निवेश की राशि वापस मांगी तो महिला ने पहले 20 प्रतिशत कमीशन जमा करने की मांग की। इस पर बुजुर्ग को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने वैशाली नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
धोखाधड़ी का मामला
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।