CG Suspend
जगदलपुर: जगदलपुर में शिक्षा विभाग ने शराब के नशे में लिप्त शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल ने दो अलग-अलग स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।
प्राथमिक शाला धनपुंजी में सहायक शिक्षक रामबली धुर्वे और प्राथमिक शाला ढोढरेपाल में पदस्थ गोपाल कृष्ण पाणिग्राही को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि लापरवाही और अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसे मामलों में आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
Check Webstories






