
CG News: 'छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा में असंतोष', दीपक बैज बोले- गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत में नक्सली सरेंडर का इवेंट प्रायोजित...
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जब-जब छत्तीसगढ़ आते हैं, भाजपा की सरकार उनके स्वागत में नक्सली समर्पण का इवेंट प्रायोजित करती है। पिछली बार आये थे, तब युद्ध विराम के लिए नक्सलियों की चिट्ठी आई थी। अब आ रहे हैं तो नक्सलियों का आत्मसमर्पण प्रायोजित किया गया है। ताकि अमित शाह बस्तर में जाकर बोले की हमारी सरकार की कार्यवाही से नक्सली डर गये और सरेंडर कर रहे है। यह सोची समझी प्लानिंग के तहत काम किया जा रहा है।
CG News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद भाजपा में असंतोष और गुटबाजी हावी हो गई है। वरिष्ठ विधायक अपनी उपेक्षा से नाराज और लामबंद हो गए है। सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार के कारण सरकार बदनाम हो चुकी है। इसी डेमेज कंट्रोल के लिए भी अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे। अमित शाह छत्तीसगढ़ आ रहे है, बस्तर जायेंगे।
CG News: पीसीसी चीफ अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह का बस्तर आने का मकसद नक्सलवाद का खात्मा करना नहीं बल्कि उनके चहेते उद्योगपतियों के जल, जंगल, जमीन, माइंस देने के लिए रास्ता तैयार करने आ रहे हैं। बस्तर में बहुत से मूल्यवान खनिज है, इसलिए उद्योगपतियों के लिये जमीन तलाश करने आये हैं। बस्तरवासियों की तरफ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कई और मुद्दों सवाल पूछते सवाल पूछते हुए जवाब मांगा।